उन्नाव, जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘किसान दिवस’’ का आयोजन विकास भवन सभागाार में किया गया, साथ में मुख्य विकास अधिकारी भी रहें। जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस के अवसर पर जनपद के दूर दराज क्षे़त्रों से आये किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसान बन्धुओं की शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। इस दौरान ज्यादातर किसानों की शिकायतें बिजली विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित रहीं। शिकायतों के अनुश्रवण के उपरान्त डीएम ने किसान बन्धुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। Post navigation उन्नाव : सदर विधायक ने डीएम से भेंट कर माँ कल्याणी मार्ग के निर्माण के लिए की मांग फास्टैग से सरकार मालामाल