तेलंगाना राज्य के 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग के केंद्रीय सूची में शामिल करने हेतु राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दिल्ली में जन सुनवाई की गई। दिनांक 5.9.2023 को सुबह 11.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक, महाराष्ट्र सदन में तेलंगाना राज्य के 40 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने हेतु यह जन सुनवाई आयोजित की गई थी। जन सुनवाई के दौरान श्री हंसराज गंगाराम अहीर जी माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, श्री भुवन भूषण कमल जी माननीय सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्यसभा सांसद श्री डॉक्टर के लक्ष्मण जी एवं श्री आर कृष्णैया जी व लोक सभा सांसद श्री बी बी पाटिल जी, श्री शुभप्रद पटेल नूली जी माननीय सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (तेलंगाना), श्री राजीव रंजन (आईएएस) सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, आवास आयुक्त तेलंगाना भवन सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जन सुनवाई में 40 जातियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। जन सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष ने उल्लेख किया कि इतने बड़े मामले की सुनवाई में तेलंगाना राज्य के प्रधान सचिव की उपस्थिति अपेक्षित थी, परन्तु उनकी अनुपस्थिति में भी राज्य के प्रस्ताव पर उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर सकारात्मक ढंग से चर्चा की गयी। Post navigation राष्ट्रपति ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अर्पित किए पुष्प उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं