उन्नाव- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 11.10.2023 को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण श्री मनीष निगम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव एवं जनसाहस एन.जी.ओ. के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव , डॉ विकास मनोचिकित्सक जिला अस्पताल उन्नाव एवं उनकी टीम, जनसाहस एन.जी.ओ. के रामचंद्र, मीनाक्षी मिश्रा,डिप्टी जेलर मैत्री शर्मा व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
सचिव महोदय ने जेल में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बताया कि व्यक्ति को हमेंशा तनाव से बचना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बताया कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “’मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है”| इस थीम के साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा|साथ ही सार्वभौमिक मानवाधिकार के रूप में सभी के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने वाले अभियान चलाया जाएगा| सचिव महोदय ने जेल में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई तथा बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त किए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं उद्देश्य को बताया। तथा
डॉ. विकास एवं उनकी टीम ने जेल में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को मानसिक रोग होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि तनाव में नहीं रहे, सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करें| तथा ये भी कहा की अगर किसी को नींद ना आये, या चिडचिड़ापन हो या अन्य कोई भी मानसिक परेशानी और स्ट्रेस हो तो दवाई ले सकते हैं|
जनसाहस एन.जी.ओ. के रामचंद्र, मीनाक्षी मिश्रा द्वारा जेल में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को योगा एवं प्राणायाम कराया गया तथा यह भी बताया कि योग से मानसिक परेशानियों को दूर किया जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *