सराहनीय कार्य यूपी-112 जनपद उन्नाव
पीआरवी – 2934
थाना – एफ 84
जनपद – उन्नाव
दिनांक – 15/10/2023
समय – 08:39
घटनास्थल- उगू गन्नू खेड़ा
सूचना का प्रकार – कालर ने बताया कि एक बच्चा कुएं में गिर गया है जल्द से जल्द पुलिस सहायता चाहिए
कृत कार्यवाही – पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा तो कुएं के पास काफी भीड़ लगी हुई है और एक महिला जोर जोर से रो रही है पास जा कर देखा तो ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला भीख मांगने वाली आई है और वह भीख मांग रही थी तभी उसकी बेटी उम्र लगभग 2 साल खेलते हुए घर के पास बने कुएं में गिर गई है कुएं में पानी भरा हुआ है, तभी पीआरवी कर्मचारी ने अविलंब अपनी जान की परवाह न करते हुए का0- रवि नागर ने कमर में रस्सी बांध कर रस्सी के सहारे कुएं के अन्दर उतर कर नीचे गए और देखा बच्ची कुएं के अन्दर घायल अवस्था में बेहोश पानी में पड़ी है का0- रवि नागर ने तत्काल घायल बच्ची को सकुशल कुएं से बाहर निकाला और बच्ची को प्राथमिक उपचार देते हुए अविलंब एंबुलेंस का इन्तजार न करते हुए पीआरवी कर्मचारियों ने अपनी पीआरवी वाहन से ले जाकर कर सीएचसी एफ 84 में भर्ती कराया गया जहां समय रहते डॉक्टरों द्वारा घायल बच्ची का इलाज शुरू किया जा सका और जान बचाई जा सकी, घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, पीआरवी कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही को देख घायल बच्ची की मां और ग्रामीण लोगों द्वारा पीआरवी कर्मचारियों तथा यू0पी0 112 की भूरि भूरि प्रसंशा और सराहना की जा रही है,
पीआरवी कर्मचारियों का यह कार्य सराहनीय है
पीआरवी स्टाफ –
कमांडर – हे0का0 – अनिल कुमार मिश्रा
सबकमाण्डर – का0 – रवि नागर
हो0गा0- पुष्पेन्द्र कुमार
चालक – का0- योगेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *