उन्नाव- मिशन शक्ति फेस 4 के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय सभागार, उन्नाव में नवजात बालिकाओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 22 नवजात बालिकाओं के माता-पिता को बेबी केयर किट व मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सत्यप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अंजू दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय सहित विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केंद्र व वन स्टॉप सेंटर के कार्मिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। Post navigation लखनऊ: किसानों को मिले योजनाओं का शीघ्र लाभ लखनऊ: निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 2 माह चलेगा अभियान–मुख्यमंत्री