उन्नाव- आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से निराकरण, अनुश्रव एवं समन्वय हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 आयुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ डा0 रोशन जैकब द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जनता दर्शन किया गया। जनता दर्शन में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा राजस्व एवं पुलिस की 180, विकास विभाग की 56, विद्युत आपूर्ति की 23 एवं अन्य विभागों की 57 सहित कुल 316 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया जिनमें से 25 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों को लेकर मा0 मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को 02 से 03 दिन में निस्तारित कराने के सख्त निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त ने बताया कि जन सामान्य की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जनशिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता से संबधित जनपद में ही किया जाए ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए बिला वजह लखनऊ के चक्कर न लगाने पड़े, इसलिए मंडलीय जनता दर्शन को विकेंद्रीकृत कर जनपद स्तर पर जनता दर्शन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त अधिकांश शिकायतें भूमि संबधी व आपसी लड़ाई-झगड़े की हैं। तहसील स्तर पर वरासत, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व भूमि अभिलेखों/वादों से संबधित शिकायतें बहुतायत में देखने को मिलतीं हैं। निर्देश दिए गए कि इस तरह की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से कर दिया जाए। इसके लिए तहसील स्तर के अधिकारियों की जबावदेही भी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से जन शिकायतों की समीक्षा करें। 10 दिन बाद अपर आयुक्त लखनऊ द्वारा आज सुनीं गयीं शिकायतों की समीक्षा की जाएगी इसलिए प्रत्येक शिकायत का निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लिया जाए।
जनता दर्शन में डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर आयुक्त न्यायिक लखनऊ श्री घनश्याम, सीडीओ श्री ऋषिराज, एडीएम(वि0/रा0) श्री नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) श्री विकास कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *