नशे के खिलाफ नशामुक्त हॉफ मैराथन में दौड़े कई हजार युवा। नशामुक्त भारत अभियान के तहत 22 किलोमीटर की हुई नशामुक्त हॉफ मैराथन। स्वर्गीय आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्यतिथि पर नशामुक्त हॉफ मैराथन कर दी गई श्रद्धांजलि। लखनऊ- नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से स्वर्गीय आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्यतिथि पर 19 अक्टूबर को लखनऊ में 22 किलोमीटर की नशामुक्त हॉफ मैराथन संपन्न हुई। इस नशामुक्त हाफ मैराथन का आयोजन ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा किया गया। दुबग्गा चौराहा में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, अंतरराष्ट्रीय धाविका पद्म श्री सुधा सिंह, बॉलीवुड एक्टर राजा बुंदेला, विधायक जय देवी कौशल, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक अमरेश रावत, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी पवन सिंह व अन्य गणमान्य जनों द्वारा हरी झंडी दिखाकर नशामुक्त हॉफ मैराथन की शुरुआत की गई। इस नशामुक्त हाफ मैराथन में सहारनपुर निवासी प्रिंस कुमार प्रथम विजेता बने और हाथरस निवासी दिनेश द्वितीय विजेता और लखनऊ निवासी बलराम तृतीय विजेता बने। इस नशामुक्त हॉफ मैराथन में 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने प्रतिभाग किया। दुबग्गा चौराहा से शुरू हुई यह नशामुक्त हॉफ मैराथन भिठौली तिराहा होते हुए वापिस दुबग्गा चौराहा में समापन हुई इसके दोनों तरफ भारी संख्या में किनारे किनारे लोगों का हुजूम रहा जो नशे के खिलाफ दौड़ रहे युवाओं का हौसला अफजाई करते रहे। इस नशामुक्त हॉफ मैराथन का समापन समारोह जोगर्स पार्क के पास संपन्न हुआ जहां विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता को 03 लाख रू की चेक, द्वितीय विजेता को 02 लाख रू और तृतीय विजेता को 01 लाख रू की चेक और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इसके बाद के 10 विजेताओं अक्षय कुमार, मनोज सिंह, शुभम यादव, हेमंत सिंह, सौरभ, मो. अलीम, रजत गुनवाट, कुशलेंद्र कुमार, देवा राम, पंकज यादव को 21-21 हजार रुपए के चेक देकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इसके बाद के और 10 विजेताओं मोहन सिंह, आदित्य निषाद, सुनील, विशाल यादव, इस्लाम अली, आशीष कुमार, शुभम गुप्ता, रवि कुमार, दिनेश यादव, दीपाराम को 11-11 हजार रू की चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया उसके बाद के 10 और विजेताओं यश शर्मा, राजशेखर, दूधनाथ, रोहित प्रसाद, अंकित कुमार पाल, शिवानंद शर्मा, प्रेम कुमार, रितेश गुप्ता, शोभित, अमन राजपूत को 51-51 सौ रू की चेक देकर प्रोत्साहित किया गया। इस नशामुक्त हॉफ मैराथन में प्रथम विजेता रहे प्रिंस कुमार ने कहा वह युवाओं से अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखें। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिनेश ने कहा युवा नशे से दूर रहें अगर वह नशा करना शुरू किए तो फिर वह दौड़ या किसी प्रकार के खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते उन्होंने कहा ऐसे कई उदाहरण उन्होंने अपने सामने देखे हैं इसलिए वह हमेशा नशा करने वाले लडको से दूर रहते हैं और उनसे दोस्ती नहीं रखते। तीसरे विजेता बलराम ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त भारत बनाने की अपील की। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा हमारा देश युवाओं का देश है और आज का युवा जो देश की प्रगति की नींव है वह नशे की तरफ भटक रहा है इसलिए युवाओं को खेल की तरफ जाना चाहिए और अपनी दोस्ती नशा मुक्त दोस्ती रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में किसी प्रकार का नशा ना करें जिससे उनकी प्रतिभा में और भी निखार आये और वह अपने परिवार समाज और देश के लिए अपना सार्थक योगदान दें। कौशल किशोर ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आगामी वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के तहत 272 जनपद चयनित कर नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया, नशा मुक्त भारत अभियान को बढ़ाते हुए हम सभी को मिलकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक करना है और उन्हें नशा न करने का संकल्प कराना है, कौशल किशोर ने बताया विगत 19 अक्टूबर 2020 को उनके पुत्र स्वर्गीय आकाश किशोर उर्फ जैबी की नशे के कारण ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, वह सांसद और पत्नी विधायक होते हुए भी काफी इलाज करने के बाद भी अपने पुत्र को नहीं बचा सके थे तब से ही उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का चालू कर युवाओं को नशे की दुनिया में जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं और पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं और उन्हें नशा न करने का संकल्प कर रहे हैं, उनके इस आंदोलन में पूरे देश से कई लाख युवा, महिलाएं, समाजसेवी संस्थाएं, प्रोफेसर, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, विश्वविद्यालय/ केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर , NIT/IIT के डायरेक्टर, स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत तमाम शिक्षण संस्थानों के प्रमुख और सभी धर्म और समाज के लोग आंदोलन से जुड़कर नशा मुक्त भारत बनाने के लिए साथ दे रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के स्वर्गीय पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया। बताते चलें कि विगत 19 अक्टूबर 2020 को नशे के कारण उनके पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की मृत्यु हो गई थी, उसके बाद से ही वह युवाओं को नशे से दूर रखने और नशामुक्त भारत बनाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हमारा युवा खेलेगा और नशे से दूर रहेगा, युवाओं को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा इस नशामुक्त हॉफ मैराथन के समर्थन में अब तक पूरे देश में स्कूल/कालेज/विश्वविद्यालय/केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी अलग-अलग जगह पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत तरह-तरह के खेल/ दौड़/हाथ मैराथन के भी आयोजन किए जा चुके हैं और अन्य जगहों पर भी आगे किए जाएंगे सभी का उद्देश्य नशामुक्त भारत, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाना है। Post navigation चिरकुट नेताओं से ऐसे बयान न दिलाये-अखिलेश यादव अयोध्या: नागा साधु की रहस्यमई मौत से हनुमानगढ़ में सनसनी