उत्तराखंड स्थित चार धाम में प्रत्येक वर्ष के भांति विजयदशमी के दिन पंचांग गणना कर उक्त घोषणा की कि चारधाम के कपाट किस दिन बंद होंगे। चार धामों में प्रथम धाम यमुनोत्री के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज के दिन सुबह 11:57 पर बंद होंगे. मंदिर समिति के सुरेश उनियाल ने बताया कि 15 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त व मकर लग्न में यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. उसके बाद शीतकाल में मां यमुना के दर्शन खरसाली खुशी मैथ में होंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवंबर को पूरे विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे. मंत्रोच्चारण के बीच दोपहर 03:33 मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद किए गए जाएंगे. जिसके बाद बाबा बद्री विशाल की डोली अपनी शीतकालीन प्रवास के लिए जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर के लिए रवाना हो जाएगी. केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का भी एलान हो चुका है. केदारनाथ धाम के कपाट भी यमुनोत्री धाम के साथ ही 15 नवंबर को होंगे जबकि गंगोत्री धाम के कपाट इससे एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद हो जाएंगे. Post navigation प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई IAS अभिषेक– चुनाव लड़ना चाहते है