आईसीसी विश्वकप 2023 में भारत का जीत का क्रम अनवरत जारी। आज वान खेड़े स्टेडियम में भारत के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर ही चौका जड़कर शानदार शुरुआत की लेकिन दूसरी गेंद पर ही वह आउट हो गए तो भारतीय प्रशंसक कुछ निराश हुए लेकिन विराट कोहली(88) शुभमन गिल(92 )लोकेश राहुल(21),श्रेयश अय्यर,(82 )रविंद्र जडेजा,( 35) सूर्यकुमार यादव (12) ने जानदार एवम शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर भारत का स्कोर 357 रन पंहुचाकार श्रीलंका के समक्ष 358 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी विश्व चैंपियन रही श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी,सिराज अहमद जसमीत बुमराह,रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ओवर 19.4ओवर में मात्र 55 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया। भारतीय गेंदबाजों के कहर के चलते श्रीलंका के पांच खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटने को विवश हुए। भारत लगातार अपना जीत का क्रम विश्वकप में अब तक बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *