उन्नाव- विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, सीएम डैशबोर्ड एवं शासन के विकास कार्यों की प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड एवं शासन के विकास कार्यों की प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलर लाइट, एमओयू माॅनीटरिंग, खराब ट्रांसफार्मरों का बदला जाना, दैनिक विद्युत आपूर्ति, बीज डीबीटी, 102/108 एम्बुलेंस संचालन, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता एवं निगरानी, बायोमेडिकल उपकरण रख-रखाव, मोबाईल मेडिकल यूनिट, सीटी स्कैन सेवाएं, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन हर घर जल, पंचायतीराज्य के 15 वें वित्त आयोग व 5 वें राज्य वित्त आयोग, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण, विद्यालय निरीक्षण, मिड-डे मील, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, पीएम/सीएम मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, नई सड़कों का निर्माण व पुरानी सड़कों का अनुरक्षण, ओडीओपी टूलकिट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी। समीक्षा के दौरान विकास कार्यक्रमों में खराब रैंकिंग वाले विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रमों की मा0 मुख्यमंत्री जी के स्तर पर नियमित रूप से निगरानी की जाती है। इसलिए सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं व विभागीय कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय प्रगति में सुधार लाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष किए गए विभागीय विकास कार्यों की नियमित रूप से सीएम डैशबोर्ड पर फीडिंग कराएं ताकि प्रदेश में जनपद उन्नाव की रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फीडिंग कार्य का स्वयं नियमित रूप से अनुश्रवण करें तथा लापरवाही करने वाले अधीनस्थ कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराएं। बैठक में सीडीओ ऋषिराज, सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 नीलम सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह, एक्सईन पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जलनिगम सहित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *