प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाली “ग्राम चौपाल” का कल के शुक्रवार अर्थात 13 जनवरी का जिले भर की ग्राम सभाओं का रोस्टर हुआ जारी | कौन अधिकारी किस “ग्राम चौपाल” में लेगा भाग यह हुआ तय | विकास खंड सफीपुर की मवई भान एवम दरौली में कल लगेगी ग्राम चौपाल… मवई भान में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) एवम दरौली में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की मौजूदगी में सुनी जाएंगी जन शिकायते… मौके पर होगा निराकरण…कराए गए विकास कार्यों का होगा स्थलीय निरीक्षण… लगाने वाली “ग्राम चौपाल” के प्रचार प्रसार की औपचारिकता… सिर्फ हो रही खानापूर्ति… शासनादेश का अनुपालन नही…खंड विकास अधिकारी सहित जिले के आलाधिकारियों ने अब तक नही जारी किया अपना ग्राम चौपाल में भाग लेने का रोस्टर न ही ले रहे है भाग…क्या है शासनादेश..क्या है जिले का रोस्टर… देखिए – ग्राम चौपाल, गांव की समस्या समस्या समाधान कार्यक्रम Post navigation उन्नाव : कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर रोड के नीचे जा घुसा ट्रक 112 टेनरियां 4 दिन रहेगी बंद