उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात माह नवंबर 2023 जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.11.2023 को चंद्रशेखर इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता अभियान की कार्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक तिलक सिंह, मुख्य आरक्षी भूप नारायण ,आरक्षी रजत वर्मा ,आरक्षी मुकेश राजपूत, परिवार परामर्श केंद्र समिति प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने सेमिनार में सभी छात्राओं को यातायात संबंधी विस्तृत जानकारी दी और कॉलेज परिसर में वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने की सावधानियां के बारे में बताया। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एंव 18 वर्ष की आयु से पूर्व दो पहिया वाहन न चलाएं। तत्पश्चात कॉलेज परिसर में बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिस नाटक के माध्यम से वहां के चालको अभिभावकों एवं शिक्षकों को यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कितना जरूरी है यदि यातायात नियमों को हम मानेंगे तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद कैफ ने आए हुए सभी आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया ।
उसी क्रम में चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा कानपुर लखनऊ बाईपास में पार्क में वहां पर खड़े हुए आम जनमानस व वाहन चालकों को इकट्ठा कर स्कूली छात्राओं द्वारा यातायात पर एक सुंदर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, नाटक देखने के पश्चात आम जनमानस ने कॉलेज के बच्चों द्वारा तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक की सराहना की एंव यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *