डीएम व एसपी भी रहे मौजूद उन्नाव- उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 127, पुलिस विभाग की 47, विकास विभाग की 45, विद्युत विभाग की 38, पूर्ति विभाग की 32 सहित अन्य विभागों की 48 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 337 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 24 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायत का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। अधिकारी गण जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation उन्नाव: पालिका अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन हरदोई: भारी मात्रा में पकड़ा गया मिलावटी दूध