उन्नाव- उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद में (एस0पी0ई0एल0) STUDENT POLICE EXPERIENTIAL LEARNING PROGRAM चलाया जा रहा है । जिसके तहत जनपद स्तर पर राजकीय महाविद्यालयों से स्नातक / परास्नातक के विद्यार्थीयों को चयनित करते हुए एस0पी0ई0एल0 प्रोग्राम के तहत 30/60/90 दिवस का ईन्टर्नशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है । उक्त प्रोग्राम के तहत विद्यार्थीयों को पुलिस प्रशासन / बीट पुलिसिंग / फुट पैट्रोलिंग / लॉ एन्ड ऑर्डर / प्रमुख त्यौहारों पर पुलिस की व्यवस्था / पब्लिक डीलिंग / साइबर अपराध / ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि के बारे में प्रशिक्षत किया जा रहा है ।
राजकीय महाविद्यालय डी0एस0एन0 कॉलेज उन्नाव से एस0पी0ई0एल0 प्रोग्राम हेतु चयनित छात्र/छात्राओं को थाना ए.एच.टी.यू. ( Anti Human Trafficking Unit) जनपद उन्नाव में सम्बंधित थाना प्रभारी एवं थाना स्तरीय नोडल अधिकारी के नेतृत्व में ह्यूमन ट्रैफिकिंग व उसके कारण औ क्षणर समाज पर इसके प्रभाव साथ ही एक नागरिक के रूप में इसके रोकथाम हेतु हमारे कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *