उन्नाव- मियाँगंज आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके पर हुयी मारपीट मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियाँगंज सीएचसी पहुंचाया जहां से डाॅक्टर ने एक युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में स्थित शराब ठेके पर कुछ युवक शराब पी रहे थे उसी ठेके पर कुशलखेड़ा गांव निवासी राजेश भी शराब लेने गया था किसी बात को लेकर अज्ञात छः युवकों से राजेश से मारपीट हो गयी राजेश को बचाने दौड़े भाई श्रीराम व विनोद को भी उन लोगों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियाँगंज सीएचसी पहुंचाया जहां से डाॅक्टर ने राजेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पीड़ितों के अनुसार मारपीट करने वाले थाना क्षेत्र के ही भारतखेड़ा गांव निवासी हैं थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिली है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। Post navigation उन्नाव: फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूर की हुई मौत उन्नाव: ब्रीजा कार और डफर में टक्कर