उन्नाव, आज दिनांक 15.02.2024 को पन्नालाल सभागार कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित एजेण्डा जैसे नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार, एन0आर0एल0एम0 द्वारा उत्पादित पोषाहार, हाॅटकुक्ड मील योजना, सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों गोद लिये गये अधिकारियों के भ्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी।
नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार की समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी महोदया द्वारा उपायुक्त एन.आर.एल.एम को निर्देश दिया गया कि पोषाहार उत्पादन इकाई द्वारा बैकलाग पोषाहार की आपूर्ति परियोजना पर यथाशीघ्र कराते हुए बैकलाग की समाप्ति की जाय। इसके साथ ही सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पोषाहार प्लांट का नियमित निरीक्षण करते हुए प्लांट की उत्पादन क्षमता, गेहॅू के भण्डारण एवं आजीविका वाहन एक्सप्रेस के उपयोग आदि की भलीभाॅति जांच करलें।
हाॅट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर परिधि में संचालित तथा प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की परिधि से अधिक दूरी पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों हेतु पका-पकाया भोजन बनाये जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम खण्ड विकास अधिकारियों के सहयोग से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों/सभासद द्वारा हाॅटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत खाना खाने/खाना बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों को क्रय करके आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभी तक हाॅटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत खाना बनना प्रारम्भ नही हुआ है उन केन्द्र पर व्यवस्था कराते हुए शीघ्र ही प्रारम्भ करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल माह मार्च 2024 तक प्रत्येक दशा में कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उन्नाव को दिये गये। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वीकृत 83 आंगनबाड़ी केन्द्रों से सम्बन्धित कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग/लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया कि अभी टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही प्रकियाधीन है। जिस पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जनवरी में 2024 में 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 06 आर0बी0एस0के0 एवं 01 ओ0पी0डी0 द्वारा कुल 18 सैम बच्चें एन.आर.सी. एवं 01 सैम बच्चा मेडिकल काॅलेज लखनऊ  में भर्ती कराए गया है।
पोषण ट्रैकर की फीडिंग में जनपद उन्नाव मीजरिंग इफिसिएन्सी एवं ग्रह भ्रमण प्रथम स्थान तथा मोबाइल वेरीफिकेशन में द्वितीय स्थान पर है। जिसके लिए जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों की प्रशंसा की गयी।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *