उन्नाव, ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी @4.0 का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखनऊ के इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान के सभागार में बटन दबाकर किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर तथा जनपद की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र पर भी किया गया जिसमें माननीय जन प्रतिनिधियों, उद्यमीगण तथा निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश उद्यम के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश है, जोकि 1 ट्रिलियन इकोनाॅमी प्राप्त करने में सराहनीय योगदान दे रहा है। इसी प्रकार अन्य प्रदेश भी उत्तर प्रदेश का अनुसरण करते हुए अपने प्रदेश की इकोनाॅमी में अप्रतिम बढ़ोत्तरी कर सकते है।
जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती शकुन सिंह की अध्यक्षता में मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसासरण देखा गया। उन्नाव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में यथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पयर्टन, मनोरंजन, आवास एवं रियल एस्टेट, ऊर्जा, आई0टी0 आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, वेयर हाउस आदि सेक्टरों से सम्बन्धित 170 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिसमें लगभग 19424.78 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। जनपद उन्नाव में ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी @4.0 में 6276.12 करोड़ रूपये के निवेश वाली 74 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें जनपद में लगभग 20,000 लोगो को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इस अवसर पर माननीय द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व आसमान में रंगीन गुब्बारें छोड़े गये।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री रामचन्द्र प्रधान, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय उपायुक्त उद्योग श्री सुरेन्द्र कुमार, सहित उद्यमी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *