माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 उद्घाटन कार्यक्रम का जनपद स्तर पर जन प्रतिनिधियों द्वारा विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया। जनपद उन्नाव में कुल प्राप्त 170 एमओयू के सापेक्ष धनराशि 7276.12 करोड़ रुपए लागत की 74 परियोजनाओं के जीबीसी तैयार हुए हैं।उक्त निवेश की परियोजनाओं से 19324 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। Post navigation उन्नाव : I.D.A/M.D.A कार्यक्रम का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा किया गया उन्नाव : जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं