उन्नाव नगर में यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने व जाम की समस्या से निदान के संबन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम द्वारा गदनखेड़ा मार्ग, पुरवा मार्ग व शहर के भीतर जाम की समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों निर्देश दिए गए कि नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर में अवैधानिक तरीके से चलाए जा रहे ई-रिक्शों पर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि शहर में जामिंग की समस्या उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर एडीएम एफआर श्री नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक श्री विकास सिंह, एसपी श्री अखिलेश सिंह, एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ईओ उन्नाव व गंगा घाट आदि मौजूद रहे। Post navigation राहुल गांधी : न्याय यात्रा का काफिला उन्नाव पहुंचा माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण किया गया