उन्नाव, श्री रण विजय यादव अपर आयुक्त (प्रशासन), लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा श्री करुणेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, उन्नाव की जाँच के संबंध में अवगत कराया है कि श्री शचीन्द्र, जनता भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ, जिला उन्नाव के दिनांक रहित पत्र द्वारा श्री करुणेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी के विरूद्ध जनपद उन्नाव के अनुज्ञापियों से धन की मांग किये जाने तथा उन्हें प्रताड़ित करने आदि की शिकायत की गयी है, जिसके आधार पर शासन द्वारा आरोप-पत्र निर्गत करते हुए आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। तत्सम्बन्ध में सभी को सूचित किया जाता है कि यदि कोई अनुज्ञापी शिकायत के संबंध में साक्ष्य व बयान देना चाहता है, तो सूचना के प्रकाशन के 15 दिवस के अन्दर अपना साक्ष्य एवं बयान आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। Post navigation विश्व कविता के अनुवादक सुरेश सलिल की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण उत्तर प्रदेश – यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 निरस्त