जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (राज्य इकाई), लखनऊ द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) तथा कक्षा 11-12 से इतर अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के डाटा के परीक्षणोपरान्त संदेहास्पद डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से लाॅक अथवा रिजेक्ट करने हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की लाॅगिन पर उपलब्ध कराया गया है। तद्क्रम में जनपद की समस्त दशमोत्तर तकनीकी शिक्षण संस्थान/चिकित्सा शिक्षा संस्थान/महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) तथा कक्षा 11-12 से इतर अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं का संदेहास्पद डाटा डाटा का परीक्षण अपने स्तर से कर संदेहास्पद कारण के मय साक्ष्य/अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में दिनांक 05-03-2024 सायं 05 बजे तक (अविलम्ब) तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उन्नाव के कार्यालय कक्ष संख्या-64 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि संदेहास्पद डाटा को Reject अथवा Accept करके डिजीटल सिग्नेचर से लाॅक किया जा सकें। संस्था द्वारा संदेहास्पद डाटा का आवेदन पत्र मय साक्ष्य के साथ कार्यालय में उपलब्ध न होने की दशा में निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं संस्था का होगा। Post navigation उन्नाव : नवागत जिला अधिकारी गौरांग राठी ने लिया जिले का कार्यभार उन्नाव : सभी तहसीलों में सम्पूर्ण 02 मार्च को समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा