उन्नाव, विकास भवन सभाागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक/अनौपचारिक बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों से विकास से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी गण अपनी-अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें और जनपद के विकास में अपना योगदान दें। सभी लोग अपना उत्कृष्ट योगदान देने में कोताही न करें। उन्होंने कहा कि हम सब को जनसेवा करने का जो अवसर मिला है, उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने कार्यकाल को यादगार बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराएं। जनसामान्य को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाना हमारा मुख्य दायित्व है। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थों के साथ टीम भावना के साथ कार्य करें और बेहतरीन परिणाम देने का प्रयास करें। सभी अधिकारी गण अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायत स्तर तक के कर्मचारियों के साथ गूगल मीट/सोशल मीडिया के जरिए जुडे़ं और विभागीय कार्यों की सघन माॅनीटरिंग करें। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें और पारदर्शिता के साथ जनसामान्य को योजनाओं का लाभ पहुॅचाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ज्ञानालय/स्थानीय लाइब्रेरी की शुरूआत की जाएगी ताकि गांव के बच्चों को बहुत कम खर्चे में प्रतियोगात्मक शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके। सभी अधिकारी गण आपस में बेहतर समन्वय रखें। आम लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें और त्वरित निदान करने का प्रयास करें। सभी को प्रत्येक स्तर पर हमारा आवश्यक सहयोग प्राप्त होता रहेगा। सभी अधिकारी गण बिना किसी दबाव के शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें। बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, पीडी कमलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुगंधा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक मस्त्य बी0के0 दुबे, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण आदि मौजूद रहे। Post navigation उन्नाव : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन उन्नाव : अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा थाना माँखी व थाना फतेहपुर चौरासी में दंगा नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण