उन्नाव, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि वर्ष 2024-25 हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ’’ड्राप मोर क्राप‘‘ के उपघटक ’’अदर इन्टरवेंशन‘‘ अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में खेत तालाब निर्माण हेतु कृषकों का आनलाइन चयन किया जायेगा इस योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक कृषक विभागीय वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण कर खेत तालाब हेतु आवेदन करें वर्ष 2024-25 हेतु खेत तालाब की आनलाइन बुकिंग हेतु पोर्टल 11 मार्च 2024 को अपरान्ह 12.00 बजे से खोला जायेगा कृषक खेत तालाब निर्माण हेतु बुकिंग कर इसका लाभ उठा सकते है। कृषको/लाभार्थियों का चयन जनपद में निर्धारित लक्ष्यानुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्व्रान्त पर किया जायेगा। चयन उपरान्त कृषकों को लघु तालाब हेतु धनराशि रू0 1000 टोकन मनी के रूप में जमा करना होगा। लघु तालाब का निर्माण 22ग्20ग्3 मीटर में कराना होगा टोकन मनी जमा होने की आनलाइन पुष्टि होने के बाद 10 दिन के अन्दर कृषको को खेत की खतौनी, फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा। यदि 10 दिन के अन्दर कृषक द्वारा अभिलेख अपलोड नहीं किया जाता है तो टोकन मनी जब्त कर प्रतीक्षा सूची से अगले कृषक/लाभार्थी को अवसर प्रदान किया जायेगा। लघु तालाब के निर्माण की अनुमानित लागत 1 लाख 5 हजार रू0 है जिसमे 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम धनराशि रू0 52500.00 देय होगी। अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से तीन किस्तो में किया जायेगा। खेत तालाब में संचित वर्षा जल का उपयोग आसपास के खेतो में बोई गई फसलो में जीवन रक्षक सिंचाई के लिये किया जा सकता है साथ ही तालाब मे मछली पालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन के द्वारा अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा सकती है। Post navigation उन्नाव : छात्रों को लेकर जा रही स्कूल वैन हाईवे पर पलटी उन्नाव : राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु समीक्षा बैठक