उन्नाव, नगर मजिस्टेट/प्रभारी अधिकारी खनन राजीव राज ने बताया है कि समस्त ट्रान्सपोर्टर/वाहन स्वामी को सूचित किया जाता है कि अन्य जनपदों से आने वाले उपखनिज (बालू/मौरंग/गिट्टी/अन्य) वाहन जनपद उन्नाव से होकर गुजरते है, जिनकी चेकिंग या जनपद उन्नाव के जाजमऊ स्थित चेकगेट के दौरान प्रपत्र की वैधता समाप्त होने पर चालान कर दिया या हो जाता है। जिसके उपरान्त वाहन स्वामियों/चालकांे द्वारा कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दिया जाता है, जिसमें उल्लेख किया जाता है कि वाहन खराब या टैफिक लगने के कारण प्रपत्र की वैधता समाप्त हो गयी है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी खनन ने बताया कि उ0प्र0 भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा minemitra मोबाइल ऐप बनाया गया है जिस पर वाहन स्वामी/ट्रान्सपोर्टर अपने वाहन का रजिस्टेशन कराने के उपरान्त यदि वाहन स्वामी का वाहन उपखनिज परिवहन के दौरान वाहन खराब होन अथवा आकस्मिक व्यवधान होने पर इसकी सूचना विभागीय मोबाइल ऐप minemitra के माध्यम से 1 घंटे की समयावधि में दर्ज करायेगा। यदि वाहन स्वामी द्वारा विभागीय ऐप पर वाहन खराब/व्यवधान के सम्बन्ध में आॅन लाइन आपत्ति दर्ज न कराकर कार्यालय में अन्य अभिलेख/साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन दिया जाता है ऐसे प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *