लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वीप के अन्तर्गत एसेंट-खालसा डिग्री कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता का कार्यकम: 18 वर्ष के ऊपर के सभी छात्र-छात्राएं जरूर करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव, कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित एसेंट-खालसा डिग्री कालेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वीप के अन्तर्गत जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरांग राठी की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव भी एक पर्व की तरह है और हम सभी को मिलकर इसे मनाना है, यही हम सभी का संकल्प होना चाहिए। आपका एक-एक वोट हमारे लोकतन्त्र केे लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 18 साल के ऊपर के जो भी छात्र-छात्राएं हैं, वह अपना वोट जरूर बनवा लें और लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें। इस दौरान श्री राठी जी ने स्कूल की कुछ छात्राओं से वार्तालाप भी किया और उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। एक छात्रा के प्रश्न के उत्तर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव इसलिए करवाया जाता है ताकि लोकतंत्र में एक व्यवस्था के जरिए देश की जनता अपनी सरकार का चुनाव स्वयं कर सके। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 13 मई को सभी मतदाता अपने सारे कार्य छोड़कर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि सभी युवा मतदाता गण स्वयं मतदान करें तथा अपने परिवार और नजदीक के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के उरान्त स्कूल चेयरमैन सरदार गुरूशरण सिंह और उप चेयर पर्सन सुरजीत कौर द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ और मतदाता जागरूकता स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यकम के समापन अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में स्कूल की कई छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर गीत और स्लोगन सुनाए गए। कार्यकम का संचालन सरदार अनमोल सिंह द्वारा किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा, उप जिला अधिकारी हसनगंज हिमांशु गुप्ता, तहसीलदार हसनगंज विकास करवरिया, लेखपाल वाई0पी0 दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Post navigation मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत उन्नाव : नगर पंचायतो के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण