रिशेन्द्र सिंह ने आईएएस की परीक्षा मे 113 वीं रैंक लाकर किया जिले नाम रोशन

उन्नाव जुनून जज्बा और लगन हो तो कोई भी नौजवान कुछ भी कर सकता है। के दम पर वो सफलता के गौरी शंकर शिखर तक पहुंच सकता है। इस बात को साबित किया जनपद के ग्रामीण अंचल टेढ़ा के नव युवक रिशेन्द्र सिंह जिसमे आई ए एस की परीक्षा पास कर एक कीर्तमान गढ़ा और पूरे बैसवारे का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो कि टेढ़ा ग्राम के निवासी रिशेन्द्र सिंह पुत्र डॉ राजीव सिंह ने अपनी इंटर तक की परीक्षा शहर के सेंट लरेंश से ग्रहण की आगे की पढ़ाई उसने दिल्ली के स्नातक राम जस कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी होन्स बीएससी मैथमेटिक्स से की। आज जब आईएएस का रिजल्ट आया तो उसकी 113 वीं रैंक आयी यह समाचार पूरे जिले मे जंगल की आग की तरह पहुंच गयी। गाँव एवं पी डी नगर के लोगो ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर जश्न मनाया। उसके निवास पी डी नगर मे बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। उसने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल कूद मे भी रूचि रही और कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता का है। वर्तमान मे रिशेन्द्र सिंह के पिता डॉ राजीव सिंह उर्सिला हॉस्पिटल मे चीफ फार्मेसिस्ट पद पर कार्यरत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *