लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज सरस्वती विद्या मंदिर पूरनदास नगर में चल रहा है। प्रशिक्षण प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से सायं 6 बजे तक दो पालियों में कराया गया । प्रथम पाली में 396 से 581 पोलिंग पार्टी एवं द्वितीय पाली में 592 से 588 तक के कुल 1576 पीठासीन प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल द्वारा एलईडी के माध्यम से भी दिया गया इसके बाद 30 कक्षों में तैनात तीन तीन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का संचालन सिखाया गया और कक्षों में टेस्ट भी लिया गया । ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ज़िलाधिकारी गौरांग राठी ने आज प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण किया और कक्षों ने घूम घूम कर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कार्मिकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग को परखा और आवश्यक निर्देश भी दिये Post navigation उन्नाव : मतदाता केन्द्र में सुरक्षार्थ ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक