उन्नाव,लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 33-उन्नाव के लिए तैनात किये गये मा0 प्रेक्षक (सामान्य) श्री बाबू ए0 द्वारा जनपद के विधानसभा क्षेत्र 162 बांगरमऊ के अंतर्गत अंतर्जनपदीय बैरियर पुलिस चौकी गंजमुरादाबाद, तहसील स्थित कंट्रोल रूम एवं मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय नसीमपुर के बूथ न. 218, 219, 220, प्राथमिक विद्यालय मऊ के बूथ संख्या 224, प्राथमिक विद्यालय खम्भौली के बूथ संख्या 57 तथा मतदेय स्थल डी. सी. के. एम. इ. का. गंजमुराबाद के बूथ संख्या 117, 118, 119, 120, 121 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा० प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि वोटर गाइडलाइन वितरित करें, एएसडी सूची तैयार करें तथा बूथ के बाहर कुल मतदाताओं की सूची, हेल्पलाइन नम्बर बोर्ड के साथ ही 200 मी0 की सीमा भी निर्धारित की जाए। उन्होंने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी बूथ पर आवश्यक सुविधाओं का अभाव नहीं रहना चाहिए। Post navigation उन्नाव : प्रधान शिक्षिका प्रथम विकास खंड मियागंज निलंबित माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन