उन्नाव, परियोजना अधिकार डूडा अरविन्द सिंह ने बताया है डूडा द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के उपघटक स्वरोजगार ऋण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु शासन/सूडा द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव, गंगाघाट एवं बांगरमऊ के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये है उक्त नगर निकाय के निवासियों को सूक्ष्म उद्यम प्रारम्भ करने अथवा स्वरोजगार/व्यवसाय वृद्धि हेतु रूपये दो लाख तक का व्यक्तिगत ऋण तथा दस लाख रूपये तक का समूह ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है जिसमें योजना के नियमानुसार सात प्रतिशत से अधिक लगने वाला ब्याज सब्सिडी के रूप में भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक अभिलेख निम्नानुसार है- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एक लाख रू0 से कम, जाति प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा जारी हो) बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, 10 रू0 का स्टाम्प पेपर का शपथ पत्र, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, दुकान/प्रतिष्ठान की फोटोग्राफ। उन्होंने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति डूडा कार्यालय विकास भवन, उन्नाव कमरा नं0 19 में उपरोक्त अभिलेखों सहित किसी भी कार्य दिवस में शहर मिशन प्रबन्धक डूडा उन्नाव से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *