उन्नाव 19 जून 2024 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद उन्नाव के अन्तर्गत प्रदेश के अन्य जनपदों एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले उपखनिजों (बालू/मोरंग/गिट्टी) से लदे वाहनों से किये जा रहे अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु विभाग के अधिकारियों द्वारा M-Check App के माध्यम से आॅनलाइन चालान किए जा रहे है। विभागीय पोर्टल नचउकेेण्पद पर उपलब्ध विवरण के अनुसार 02 या 02 से अधिक ई-नोटिस वाले ऐसे 55 वाहनों के कुल-139 चालान डिफाल्टर पाये गये है।
उन्होंने बताया है कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन, परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अवैध खनन/परिवाहन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय M-Check App के माध्यम से जनपद में किये गये आॅनलाइन चालान के उपरोक्त डिफाल्टर 55 वाहनों को ब्लैक लिस्ट/परमिट निरस्त किये जाने हेतु परिवहन विभाग, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, जालौन एवं झासी को पत्र प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *