जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, द्धारा इस वित्तीय वर्ष 2024-25 मे माटीकला से जुडे़ परम्परागत कामगारों के कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण सत्र् का आयोजन मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र डालीगंज लखनऊ में होगा, जिसमें जनपद उन्नाव के 22 लाभार्थियों को माटीकला के विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जायेगा, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटीकला की कलात्मक/सौन्दर्यपरक/सजावटी/गृह उपयोगी वस्तुयें जैसे मूर्ति, मृण्मय सजावट/कसीदाकारी, सिरेमिक/चीनी मिट्टी की वस्तुओं के उत्पादन के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित एवं संचालित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। अतः उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी दिनांक 30.06.2024 तक कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 2-बाबूगंज,उन्नाव अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं l या फोन नं0- 0515-2820842 संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l Post navigation शिक्षा मंत्रालय : UGC-NET परीक्षा रद्द विवाद निवारण के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर