न्याय न मिलने से परेशान मृतक अश्वनी तिवारी की पत्नी पहुंची एसपी कार्यालय एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने दही थाना इंचार्ज से फ़ोन पर की बात मृतक की पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार न्याय न मिलने पर मृतक अश्वनी तिवारी की पत्नी मिलेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मिलेंगी उन्नाव, शहर के ए ब्लॉक आवास विकास कॉलोनी निवासी मृतक अश्वनी तिवारी की पत्नी पुलिस की चौखट पर दर दर की ठोंकर खा रही महिला के परिवार का मजबूत सहारा दुनिया को अलविदा कह गया, तहरीर देने और नामजद लोगो पर मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद किसी दबाव में दही थाना पुलिस ने पीड़ित की नहीं सुनी, बड़े बेटे की बहु और उसके परिवार से लगातर मिलने वाली तरह तरह की धमकियों से परेशान होकर अश्वनी तिवारी ने फांसी लगाई बताते चले मनीष तिवारी के पिता ने पिछले दिनों ख़ुद को मौत के घाट उतर लिया था, घर के अंदर फांसी लगाकर ख़ुद को खत्म किया था, मामला शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी मृतक अश्वनी तिवारी के बड़े बेटे मनीष तिवारी की पत्नी प्रियंका त्रिपाठी से ह Post navigation लाल, नीली, सफेद बत्ती और हूटर के प्रयोग के खिलाफ प्रशासन सख्त उन्नाव : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों दिनांक 27 जून तक बन्द