उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज मो०असलम सिद्दीकी महोदय के दिशा निर्देश में को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण श्री मनीष निगम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में के डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रमेश चन्द्र वर्मा, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल अंशु सिंह, डिप्टी जेलर प्रभाकान्त पाण्डेय, जेलर पंकज कुमार सिंह व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे| सचिव महोदय द्वारा जिला कारागार उन्नाव में निरूद्ध पुरुष व महिला बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई तथा बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त किए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं उद्देश्य को बताया। Post navigation लखनऊ-कानपुर राजमार्ग : कार का टायर फटने से गाड़ी हुई अनियंत्रित गैर इरादतन हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार