लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं स्थाई लोक अदालत के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज मो०असलम सिद्दीकी महोदय के दिशा निर्देश में आज दिनांक 27.06.2024 को ग्राम चौरा, तहसील सदर, उन्नाव में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं स्थाई लोक अदालत के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के रजनीश श्रीवास्तव पराविधिक स्वयंसेवक ने स्थाई लोक अदालत के गठन के विषय में बताते हुए कहा कि । जनहित सेवाओं से संबंधित विभाग जैसे बिजली, पानी, अस्पताल आदि से संबंधित मामलों को, मुकदमें दायर करने से पहले आपसी सुलह से निपटाने के लिए राज्य प्राधिकरण द्वारा स्थायी लोक अदालतों की स्थापना की गई है। Post navigation जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी उन्नाव : अयोध्या धाम के लिए मिल गई 2 बस