उन्नाव, जगन्नाथ यात्रा 07 जुलाई, मोहर्रम 07 से 17 जुलाई तक एवं आगामी 22 जुलाई से श्रावण मास, कावड़ यात्रा, रक्षा बन्धन 19 अगस्त एवं जन्माष्टमी 26 अगस्त आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्वक, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ताजिए जुलूस व कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परम्पराएं, जो पूर्व से प्रचलित हैं, उन्ही के अनुसार त्यौहारों को मनाया जाए Post navigation उन्नाव से अयोध्या के लिए सुबह 8 बजे प्रतिदिन बस सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली राशि