दिनांक 5 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औरास,उन्नाव के प्रांगण में एक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo सत्य प्रकाश द्वारा जनपद के प्रथम उम्मीद परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया| उल्लेखनीय है कि उम्मीद परामर्श केंद्र जनपद के सभी जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मोबियस फाउंडेशन तथा पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से स्थापित किये जायेंगे| एस0आर0 एस0-2018 आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर 197 तथा शिशु मृत्यु दर 43 थी| विगत वर्षो में उत्तर प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर जैसे स्वास्थ्य संकेतकों में अच्छी प्रगति की है| एस0आर0 एस0-2020 के आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर घटकर 167 तथा शिशु मृत्यु दर घटकर 38 हो गयी है| Post navigation उन्नाव : दबंगों ने कांस्टेबल को छत से नीचे फेंका, हालत गंभीर उन्नाव: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ