उन्नाव सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत का मामला

बिना फिटनेस, इंश्योरेंस, परमिट के दौड़ रही थी बस

बिहार से दिल्ली तक दौड़ रही थी हादसे वाली बस

बिहार से दिल्ली तक 16 जगहों पर बस की अनदेखी

बस फिटनेस के मानक पर खरी नहीं उतर रही थी

रोजाना बिहार से दिल्ली के बीच काल बनकर दौड़ती थी

परिवहन विभाग,पुलिस की मिलीभगत से दौड़ रही थी बस

बगैर परमिट,फिटनेस के करीब 1300 किमी चलती थी

16 आरटीओ कार्यालयों के क्षेत्र से बस रोज गुजरती थी

इस बस पर किसी भी अफसर ने संजीदगी नहीं दिखाई

बस संख्या UP 95 T 4729 बिहार के मोतिहारी से चलती थी

बिहार-दिल्ली के बीच आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते चलती थी

बस की फिटनेस एक जनवरी 2021 को ही खत्म हो चुकी थी

डबलडेकर बस का टैक्स भी 30 नवंबर 2023 तक ही जमा था

इंश्योरेंस इसी साल दो फरवरी व परमिट भी खत्म हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *