उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एंव क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा ओटीपी प्राप्त कर पीड़ित के खाते से निकाले गये कुल 97846/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये । दिनाँक 04.07.2024 को साइबर क्राइम पुलिस थाना उन्नाव में एक प्रार्थना पत्र आवेदक श्री नन्द किशोर गुप्ता पुत्र स्व0 सालीग राम गुप्ता निवासी-म.नं.-95 श्रीनगर, शुक्लागंज, कटरी पीपर खेड़ा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते से अनधिकृत रूप से ओ.टी.पी. प्राप्त करके मैक्स लाइफ पर लोन के 97846/- रूपये अदा किये गये थे । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक श्री नन्द किशोर गुप्ता उपरोक्त के खाते से फ्राड तरीके से निकाली गयी 97846/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी । Post navigation उन्नाव: गैर इरादतन हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: स्कूली एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच हेतु होगा शिविर आयोजन