उन्नाव- राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में शिक्षण सत्र के दौरान जर्जर हो चुका पंखा शिक्षिका के ऊपर जा गिरा जिसके बाद उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में शिक्षण सत्र के दौरान शनिवार को कक्षा 9 में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिका कविता श्रीवास्तव के ऊपर जा गिरा जिसके बाद उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वही गरीमत रही आसपास मौजूद अन्य छात्रायें इसकी चपेट में नही आयी। कागजों में फर्जी बिल लगा हो रहा लाखों का घोटाला राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में इन दिनों फर्जी बिल बाउचर लगा लाखों का घोटला किया गया है। वर्ष 2023-2024 में लगभग 10 लाख की खरीद फर्जी जीएसटी बिलों का लगा कर किया गया है जहां सरकारी टैक्स चोरी बताई जाती है कागजों पर हो रही फर्जी खरीद फरोख का ही नतीजा रहा कि जर्जर हो चुके पंखें जो कागजों पर खरीदे तो गये लेकिन बदले नही गये और शनिवार को शिक्षण सत्र के दौरान शिक्षिका कविता श्रीवास्तव पर जा गिरा और वे घायल हो गई। Post navigation उन्नाव: स्कूली एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच हेतु होगा शिविर आयोजन उन्नाव: तेज रफ्तार वाहन से जोरदार टक्कर, युवक घायल