उन्नाव- शहर के कल्याणी देवी मार्ग पर कई दशकों के बाद बड़ी मिन्नतों के चलते नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कार्य जैसे-तैसे शुरू हुआ। इस कार्य को भरी बरसात में कोरम पूरा करने का अथक प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ, शहर की ‘अमृत जल योजना’ ने सड़क खुदाई का खाका पहले से तैयार कर लिया है। चूंकि अमृत जल योजना अपने तय समय सीमा के अंतर्गत उक्त मार्ग के पूरे जल कनेक्शन ढुल—मूल रवैया के चलते कर पाने में पूरी तरह विफल रही है। स्थिति यह है कि सड़क निर्माण के साथ-साथ जल योजना की खुदाई भी चल रही है, जिसके चलते सड़क निर्माण और जल योजना के कारीगरों के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा है। वहीं आम जनमानस अमृत जल योजना के इस काम से परेशान है क्योंकि कई दशकों के बाद जाकर ‘कल्याणी देवी मार्ग’ जैसे-तैसे कुछ बनना शुरू हुआ है, तो दूसरी तरफ ‘अमृत जल योजना’ द्वारा दोबारा खुदाई की योजना के चलते इस मार्ग का हाल फिर से वही हो जाएगा। इससे अच्छा होता कि सड़क निर्माण ही न होता। क्योंकि जहाँ-जहाँ उक्त योजना का काम हुआ है, वहाँ कई फिट गहरे गड्ढे खुदे पड़े हैं और सड़के कितनी बार खोदी गईं व खोदी जा रहीं हैं, यह उक्त मोहल्लों के वासियों से पूछा जा सकता है। Post navigation उन्नाव: पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन उन्नाव: CM आवास के पास आग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत