उन्नाव- पेपर लीक के बाद दूसरी बार आयोजित होने जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार और सख्ती बरती जाएगी। जूते, मोजे पहने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी।परीक्षार्थी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी नहीं ले जा सकेंगे। जूते, मोजे भी प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। कलक्ट्रेट में कंट्रोलरूम बनाया जाएगा। जिसमें सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी तैनात होगा।
मालूम हो कि इस बार जिले में परीक्षा के लिए अटल बिहारी इंटर कॉलेज, डीएसएन पीजी कॉलेज ब्लॉक ए व ब्लॉक बी, डॉ. जीनाथजी दयाल बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी व जीआईसी शहर, दही पॉलिटेक्निक, राजाशंकर सहाय इंटर कॉलेज व श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में 3024 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचने के निर्देश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *