UP- जनपद उन्नाव सहित प्रदेश के कई जनपदों में डिप्थीरिया के केस देखे जा रहे हैं, डिप्थीरिया के मुख्य लक्षण बुखार ,गले में दर्द व गले में पीछे की और सफेद झिल्ली पाया जाना है डिप्थीरिया किसी भी उम्र में हो सकता है, अधिकांशिता 16 वर्ष तक के बच्चों में देखा जाता है डिप्थीरिया के लक्षण पाए जाने पर तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं जनपद के जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी डिटेरिया वैक्सीन उपलब्ध है |सही समय पर इसके लगने पर रोगी की जान बचाई जा सकती है| डिप्थीरिया से बचाव हेतु अपने 16 साल तक के बच्चों को डीपीटी सेकंड बूस्टर ,(5 से 7 साल) ,टी. डी10, (10 वर्ष ),टीडी 16 (16वर्ष) तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करें | उपरोक्त टीकाकरण ए एन एम सेंटर एवं ब्लॉक पीएससी सीएससी पर निशुल्क उपलब्ध है |समस्त जनपद वासियों से अनुरोध है कि अपने 16 साल तक के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराए | डिप्थीरिया के लक्षण पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें एवं इसकी सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 0515-2840512 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *