उन्नाव- सदर विधानसभा, नगर पालिका श्रेत्र की अत्यंत व्यस्त लोक नगर रेलवे क्रासिंग पर जनहित में अण्डर पास ना बनाकर ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर श्रेत्रीय सभासदों ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । कई सैकड़ा क्षेत्रीय नागरिको के हस्ताक्षर किये हुये ज्ञापन में मांग की गई कि अत्यन्त भीड-भाड़ वाली लोक नगर रेलवे क्रासिंग जो छोटा चौराहा उन्नाव से होकर लोकईखेड़ा ,कब्बाखेड़ा से होते हुए हरदोई मुख्यमार्ग को जुडी है, तथा पूर्व से कई वर्षों से लोकईयाखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर रेल का यातायात अधिक होने के कारण भारी जाम लगता है तथा इसी रोड पर कई महाविद्यालय व विद्यालय पड़ते हैं जिससे कि आये दिन छात्रों को भी व अध्यापको को भी समय से पहुँचने में देरी होती है तथा कभी कभी भारी जाम में एंबुलेंस फॅसी होने के कारण समय से इलाज के अभाव में कई मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है उक्त छोटा चौराहा से लोकईयाखेड़ा रोड (पुराना हरदोई रोड) उन्नाव शहर की मुख्य रोड में एक रोड हैं। विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त रेलवे कासिंग पर अण्डरपास बनना है Post navigation उन्नाव: युवती से छेड़छाड़ करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार