उन्नाव- रस्साकशी-कबड्डी में लक्ष्य एवं खो-खो में वीर टीम विजेता – रिले रेस में आदर्श पांडे शिवा पांडे नैतिक आयुष यादव की टीम प्रथम – एमएम पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता – अभिभावको ने तालियां बजाकर बढ़ाया बच्चों का मनोबल बीघापुर। गौरी गांव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बैलून रेस फ्रेंड्स एवं रिले रेस समेत कई प्रतियोगिताएं हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने खूब जोहर दिखाए। रस्साकशी एवं कबड्डी में छात्रों की लक्ष्य टीम एवं छात्राओं की खो खो प्रतियोगिता में वीर टीम विजय रही। विजेता बच्चों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन सबसे पहले आए अभिभावक उमाशंकर और अंजेश ने फीता काटकर किया। प्रबंधक गौरव अवस्थी ने खिलाड़ी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं दीं। संयुक्त प्रबंधक शिखर अवस्थी ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से अनुशासन और प्रतिभा में निखार आता है। प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह कहा कि खेलों में हार जीत से अधिक जरूरी प्रतिभाग करना होता है। बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। दिन भर चली खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी खेलों का लुत्फ उठाया। अभिभावक और बच्चे प्रतिभागियों का तालियां बजाकर मनोबल बढ़ाते रहे। कक्षा 6 से 8 की रिले रेस में आदर्श पांडे शिवा पांडे नैतिक और आयुष यादव की टीम प्रथम स्थान पर रही। बॉक्स पैरंट्स भी ट्रैक पर दौड़े, प्रिया और अतुल रहे प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षकों और अभिभावकों की भी खेल प्रतियोगिताएं हुई। पुरुष अभिभावकों की 100 मीटर रेस में अतुल कुमार साहू प्रथम पंकज राय द्वितीय और उमेश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह महिला अभिभावकों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अनामिका सिंह प्रथम प्रिया गौतम द्वितीय और दीपिका द्विवेदी तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर रेस में प्रिया गौतम प्रथम कोमल सिंह घटिया अंशु तृतीय स्थान पर रही। Box खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम नर्सरी केजी फ्रेंड्स रेस : आयांश एवं दक्ष चौधरी प्रथम, काव्य एवं निशि द्वितीय, आम्या एवं वैभव तृतीय। एलकेजी बैग पैकिंग रेस : अवनी पाल प्रथम, आयुषी द्वितीय, रोहित यादव तृतीय। यूकेजी 50 मीटर रेस : अभी गौतम प्रथम, आयुष पटेल द्वितीय, वंश तिवारी तृतीय। जंप रेस: अर्पित कुमार प्रथम ऋतिक चौरसिया द्वितीय एवं अनवर तृतीय। कक्षा प्रथम बॉल कलेक्ट रेस: आकाश प्रथम, गुरुदीप द्वितीय संकल्प तृतीय। बैलून बैलेंसिंग रेस : पल्लवी अविका प्रथम, कृषि एवं अर्ष द्वितीय, काव्य कार्तिक तृतीय। कक्षा द्वितीय कोन बैलेंसिंग रेस : अनिकेत आनंद प्रथम, अयान द्वितीय, रिया तिवारी तृतीय। कक्षा तीन की थ्री लैग रेस: आयुष कुमार एवं अद्विक प्रथम शौर्य पटेल तेजस प्रताप द्वितीय एवं अगम सिंह नितिन कुमार तृतीय। कक्षा 4 की 100 मीटर रेस: शौर्य पाल प्रथम दिव्यांग पटेल द्वितीय एवं अनुराग यादव तृतीय। कक्षा 5 की वेटलिफ्टिंग रेस: अवनीश कुमार गणेश शंकर प्रथम, अभी पटेल श्रेयांश द्वितीय, अनिकेत मिश्रा अंश कुमार तृतीय। Post navigation उन्नाव: ब्लाक स्तर के खेलकूद में परियर ने दिखाया दम