उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना सफीपुर द्वारा मु0अ0सं0 297/2024 धारा 126(2)/191(2)/191(3)/190/131/109/118(1)/117(2)/115(2)/352/351(3) B.N.S पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 30.11.2024 को प्र0 नि0 श्री श्याम नारायण सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त इक्केदार पुत्र दिलदार निवासी मो0 कजियाना कस्बा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 52 वर्ष को हरदोई रोड पावर हाउस से गिरफ्तार किया गया। Post navigation उन्नाव: शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस ने की पैदल ग्रस्त उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार