यूपी, उन्नाव–श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन वामा सारथी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 09 व परिवार परामर्श केन्द्र से 06, थाना कोतवाली सदर, थाना माखी , थाना बांगरमऊ से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। Post navigation उन्नाव: कुंभ मेला को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश उन्नाव– बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर व्यापारियों ने निकाली पुतला रैली