उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 13.12.2024 को वादी की सूचना तहरीर पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 400/24 धारा 76/352/351(3) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम नवदीप पुत्र देवी दीन निवासी दुन्दपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना धारा 76 BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट की घटोत्तरी कर धारा 64 BNS व ¾ पास्को एक्ट की बृद्धि की गई। आज दिनांक 19.12.2024 को थानाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नवदीप उपरोक्त को कस्बा नवाबगंज से गिरफ्तार किया गया। Post navigation उन्नाव: गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कानपुर: अधिवक्ताओं ने फूंका अमित शाह का पुतला