उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटामुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.12.2024 को वादिनी द्वारा थाना बेहटामुजावर पर तहरीरी सूचना दी गई कि गांव के ही राजाराम से यूकेलिप्टिस के पेड़ों को लेकर विवाद को लेकर दिनांक 30.11.2024 को अभियुक्तगण 1.राजाराम पुत्र छोटेलाल 2. अजीत पुत्र राजाराम द्वारा मेरी पुत्री उम्र करीब 25 वर्ष के साथ छेडखानी की गई। जिसके सन्दर्भ में थाना बेहटामुजावर पर मु0अ0सं0 346/2024 धारा 74/352/351(3) बी0एन0एस0 बनाम 1.राजाराम पुत्र छोटेलाल, 2.अजीत पुत्र राजाराम निवासी ग्राम फत्तेपुर मजरा गौरिया कला थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता के मेडिकल व माननीय न्यायालय के समक्ष बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64/333 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। Post navigation उन्नाव: ऑपरेशन दस्तक अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों का हो रहा सत्यापन उन्नाव: हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार