उन्नाव- 07 जनवरी 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बदरका मेले में मा0 महामहिम राज्यपाल हिमांचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ला द्वारा मा0 सांसद उन्नाव डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज की उपस्थिति में आजाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं मा0 सांसद राज्यसभा डा0 अशोक बाजपेयी की सांसद निधि से निर्मित शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के पैतृक गृह का जीर्णोद्वार का लोकार्पण/शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मा0 राज्यपाल जी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के कालजयी पुरोधा शहीद-ए-वतन चन्द्रशेखर आजाद के 119वें जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद कभी स्वर्गीय नहीं होता है, शहीद लोगों के ह्दय में सदा के लिए जिन्दा रहता है। अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद का अदम्य साहस एवं उनका बलिदान आने वाली पीढियों को उत्साहित करने का काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद आजाद ने स्वंत्रता के लिए तरस रही तस्वीर को मूर्त रूप एवं आकार देने का काम किया था। चन्द्रशेखर आजाद का साहस और धैर्य अदभूत था। उन्होंने कहा था कि मैं आजाद हूं और मैं आजाद ही रहूंगा। चन्द्रशेखर आजाद ने अपना सर्वोच्च बलिदान करके ग्राम बदरका एवं जनपद उन्नाव का नाम देश व पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हम सबके द्वारा तन-मन से सहयोग करना भी आजाद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा गायन, बच्चों के देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य/नाटक, झांकियां, स्वागत गीत आदि की प्रस्तुतियां दी गयी
इस अवसर पर आजाद को श्रृद्धान्जलि देते हुए मा0 सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, स्थानीय विधायक श्री आशुतोष शुक्ला एवं मा0 विधायक बांगरमऊ श्री श्रीकान्त कटियार ने भी सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से जन सामान्य को परिचित कराया और कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी लगायी गयी है जो लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं, वे इस प्रदर्शनी के माध्यम से लाभान्वित हो सकते है।
कार्यक्रम में मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कटियार, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर सोनम सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला, मेला समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *