उन्नाव–श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कोतवाली सदर द्वारा पेमेन्ट एप के माध्यम से फ्रॉड की गई 5000/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे रिफण्ड कराई गई। आवेदक आर्यन मिश्रा निवासी 157 केसरगंज थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 13.12.2024 को फोन पे के माध्यम से 5000 /- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक की 5000 /- रू0 की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गई। Post navigation उन्नाव: एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार